Advertisement
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 एयर शो में प्रदर्शित एचएलएफटी 42 विमान मॉडल की टेल से भगवान हनुमान की तस्वीर को हटा दिया है। दरअसल 13 फरवरी को बेंगलुरु में 14वें एयरो इंडिया एयर शो का उद्घाटन PM मोदी ने किया था। HLFT-42 का प्रदर्शन इंडिया पैवेलियन में किया गया है। पहले हनुमान जी की तस्वीर टेल पर लगी थी।जिसके अब हटा दिया गया है। वहीं इसके बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्ण का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा स्टिकर किसी इरादे से नहीं लगाया गया था। न ही किसी इरादे से हटाया गया है। वहीं डायरेक्टर डॉ. डीके सुनील ने कहा कि स्टिकर हटाने का फैसला इंटरनल है। बेंगलुरु के येलहांका एयर फोर्स स्टेशन में 5 दिन चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई, जहां यह मॉडल सबसे ज्यादा सुर्खियों में था। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो थी। साथ ही एक मैसेज भी लिखा था- The Storm Is Coming (तूफान आ रहा है)। इसे देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट मारुत का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |