Advertisement
सुबह पहुंची टीम, मिले पंजे के निशान
कोलार क्षेत्र में पहली बार आबादी वाले स्थान पर बाघ को देखा गया है। सोमवार शाम से ही दानिश हिल्स क्षेत्र में भय व्याप्त है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं।
बाहरी इलाकों में कलियासोत के जंगलों से लेकर , मंडोरा, वाल्मी, बैरागढ़ चीचली, कोलार क्षेत्र आदि के 40 किलोमीटर के दायरे में इन दिनों बाघों की दशहत फैली हुई है। कोलार की दानिश हिल्स में कल रात को बाघ टी वन का मूवमेंट हुआ और उसने वहां पर सुअर का शिकार भी किया। इससे पहले कुछ माह पहले बाघ मेंडोरा और मेंडोरी के आसपास जंगलों में देखा गया था। इसके बाद यहां ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गई थी। बाद में बाघ का मूवमेंट यहां से कलियासोत और केरवा की ओर ज्यादा देखा गया।
वन विभाग के डीएफओ एसपी तिवारी भी आज सुबह मौके पर टीम के साथ पहुंच गये हैं। उनका कहना है कि वन विभाग की टीम ने बाघ के पगमार्क का परीक्षण कर लिया है। यह टी वन बाघ है जो इस एरिया में मूव कर रहा है। इस बाघ ने वहां पर एक सुअर को मारा है और फिर उसके बाद कोलार से लगे जंगलों में भाग गया है। वन विभाग का अमला बाघ की सर्चिंग में लगा हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |