Advertisement
सोमवार सुबह तुर्किये और सीरिया में भूकंप आया। जिससे वहां के रहवासी काफी सहम गए हैं। भूकंप के इन झटकों ने तुर्किये और सीरिया को हिला कर रख दिया है। भूकंप के बाद चारों ओर केवल तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। भूकंप की वजह से कई मंज़िला इमारतें पल भर में भरभरा कर गिर गई। और धराशायी हुई इमरतों में न जाने कितने परिवारों ने अपनी जान गंवा दी है। और न जाने कितने लोग मलबे में दबे हुए हैं जो मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। जानकारी के अनुसार तुर्किये में आये इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है। वहीं इस हादसे में तुर्किये और सीरिया में अब तक 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये के अलावा सीरिया, लेबनान और इजलाइल में भी लोगों की जान गई है। लोग नींद में ही थे जब यह जलजला आया। इसके बाद करीब 66 आफ्टर शॉक्स आए। इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभरा गर गिर गईं। मलबा सड़कों पर गिरा तो, जिसकी चपेट में कई गाड़ियां दब गईं। कई लोग खुशनसीब थे जिन्हें भूकंप के बीच इमारतों में से निकलकर भागने का मौका मिल गया। इन चारों देशों में हुई भूकंप की तबाही के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हते एयरपोर्ट का इकलौता रनवे भी इस भूकंप में तबाह हो गया है। और साइट के मालिक का कहना है कि अब यह इस्तेमाल के लायक नहीं बचा है। इस भूकंप में तुर्किये के मालट्या का येनी मस्जिद भी तबाह हो गई है। यह मस्जिद 1663 में बनकर तैयार हुआ था और इसे 1665 में लोगों के लिए खोला गया था। वहीं फिलहाल बाकी लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |