Advertisement
कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री बनकर तैयार हो चुकी है। जिसका शुभारंभ 6 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। यह ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर कारखाना है, जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इको-प्रणाली को बढ़ाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यहां अगले 20 साल में 4 लाख करोड़ के कारोबार के साथ 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे। 615 एकड़ में बनी यह फैक्ट्री शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का उत्पादन करेगी। एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन वर्ग का सिंगल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है। शुरुआत में इस फैक्ट्री में हर साल करीब 30 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे। फिर हर साल इसकी क्षमता को 60 से 90 हेलिकॉप्टर की दर से बढ़ाया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि एलयूएच का उड़ान परीक्षण हो चुका है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |