Advertisement
इंदौर के नामी मिठाई व्यवसायी के यहां उसके नौकर ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। व्यवसायी के परिवार ने शंका जाहिर कर थाने पर शिकायत की। पुलिस ने दो दिन तक आवेदन रखकर चोर की तलाश की। पुलिस ने नौकर को ही उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। नौकर से चोरी का माल बरामद किया गया है।पलासिया पुलिस के मुताबिक साकेत नगर में निवासी युनिक जैन की जेएमबी के नाम से शहर में अलग-अलग जगह मिठाई का कारोबार है। जैन ने दो दिन पहले पलासिया थाने पर घर में हुई चोरी की शिकायत पलासिया पुलिस से की। जैन ने पुलिस को बताया कि उनके घर में सभी कमरों के लॉकर टूटे हुए हैं।यूनिक जैन ने सभी जेवर की कीमत करीब 29 लाख रुपए बताई थी। चोरी के सामान में सोने व हीरे का ज्यादातर सामान था। चोरी गए जेवर में बच्चों का भी सामान था।जैन ने पुलिस को बताया कि घर से डायमंड सेट का हार, डायमंड की ही तीन जोड़ी ईयर रिंग, डायमंड की दो चूड़ी, सोने की पोलकी झुमकी, डायमंड की लेपल पिन, बच्चे के हीरे की अंगुठी, सोने का मंगल सूत्र रानी हार, सोने का हाथ का ब्रेसलेट, सोने की लेडीज नग वाली अंगुठी , डायमंड का छोटा हार, एक सोने की पिली सफेद चैन, एक बच्चे का नजरिया सोने व काले मोती का, तीन सोने की गिन्नी, एक सोने की मोटी चैन पैण्डल सहित एक लाख रूपये केश चोरी हो गए हैं।पुलिस ने पहले मामले में आवेदन लेकर रख लिया। जिसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया। मौके से घर, रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली गई। जिसके बाद विक्रम निवासी नंदबाग के बारे में पता चला। पुलिस ने उसकी तलाश की तो वह घर पर नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने उसके घर की रेकी की। और कुछ समय बाद उसे घर के पास से ही पकड़ लिया गया। विक्रम ने चोरी करना कबूल किया है। वह यूनिक के यहां काफी समय से काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक विक्रम मूल रूप से उदयपुर का रहने वाला था। उसे घर के कामकाज के दौरान जेवर ओर नकद पेमेंट की जानकारी पहले से थी। फिलहाल पुलिस ने सभी जेवर और नकद आरोपी से जब्त किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2023 Kolar News.
Created By:
![]() |