Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिपब्लिक-डे केम्प में भोपाल की एनसीसी केडेट खुशी महावर को एयर विंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने खुशी को मेडल और बेटन प्रदान किया। एनसीसी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की केडेट खुशी महावर ने देश की 17 एनसीसी डायरेक्टरेट की बेस्ट केडेट प्रतियोगिता में एयर विंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खुशी ड्रिल, फायरिंग, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान पर आई। कार्मल कॉन्वेन्ट सीनियर सेकण्डरी स्कूल रतनपुर भोपाल की कक्षा 9वीं की छात्रा खुशी ने एनसीसी डायरेक्टरेट एमपीसीजी की ओर से इस वर्ष आरडीसी केम्प में सहभागिता की। सीनियर विंग एनसीसी केडेट आयुषी तिवारी को बेस्ट केडेट आर्मी सीनियर विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। एलएनसीटी कॉलेज में बी.टेक. की छात्रा आयुषी 1-एमपी सीटीआर की केडेट है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |