Advertisement
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को श्रीनगर में ख़त्म हो गई है। इस दौरान राहुल गाँधी ने भारी बर्फ़बारी के बीच बड़ी भावुक स्पीच दी। रहौल ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 35 मिनट लंबी स्पीच दी। इस दौरान राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा उन्होंने कहा, 'मैं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से और सेना-सुरक्षाबलों से कुछ कहना चाहता हूं। मैं हिंसा को समझता हूं। मैंने हिंसा सही है, देखी है। जिसने हिंसा नहीं देखी है, उसे यह बात समझ नहीं आएगी। जैसे मोदीजी हैं, अमित शाहजी हैं, संघ के लोग हैं, उन्होंने हिंसा नहीं देखी है। डरते हैं। यहां पर हम 4 दिन पैदल चले। गारंटी देता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता है। इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए क्योंकि वे डरते हैं। कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने अपनों को खोने का दर्द सहा है। मोदी-शाह यह दर्द नहीं समझ सकते। वहीं स्पीच के बाद राहुल और प्रियंका बर्फ़ में उछाल कूद करते नज़र आये। और जमकर बर्फ का लुफ्त उठाया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |