Advertisement
कोलारवासियों को जल्द ही कोलार के प्रवेश द्वार पर जयपुर की तर्ज पर वेलकम गेट की सौगात मिलने वाली है। यह गेट सर्वधर्म पुल से पास बनेगा। इस गेट को करीब 25 लाख रुपए की लागत से बनाया जाना है।
इस ऐतिहासिक गेट की खासियत यह है कि जयपुर के कलाकारों द्वारा इस गेट का निर्माण कराया जाएगा। इसमें जयपुर की संस्कृतिक की झलक भी नजर आएगी। इस प्रोजेक्ट का डिजाइन शिल्पी इंजीनियर आर्किटेक्ट प्लानर द्वारा तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट का डिजाइन लगभग फाइनल हो चुका है। निगम के अफसरों के मुताबिक टेंडर डाले जा चुके हैं। जैसे ही वर्क आॅर्डर होते हैं, तुरंत भूमिपूजन कर प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे होगा प्रवेश द्वार का निर्माण
कोलार के प्रवेश द्वार पर बनाए जाने वाले ऐतिहासिक गेट की लंबाई लगभग 12 मीटर और 10.50 मीटर चौड़ाई रखी जाएगी। गेट पर गुंबद का भी निर्माण किया जाएगा। इसको मिला कर गेट की लंबाई 22 मीटर के आसपास पहुंच जाएगी। राहगीरों की आवाजाही के लिए गेट के दोनों तरफ 2 मीटर का फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। इस गेट के बीच में एक गार्ड रूम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा गेट के बीचोंबीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति लगाई जाएगी। गेट पर जयपुर की तर्ज पर नक्काशी की जाएगी। इन सब के कारण गेट की भव्यता देखने लायक होगी। शहर में ऐतिहासिक गेट बहुत हैं, लेकिन अपनी तरह का यह कोलार में पहला गेट होगा। इसके बनने से कोलार क्षेत्र का अपना अलग ही आकर्षण नजर आएगा।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार में जल्द ही वेलकम गेट का निर्माण होगा। पूर्व में यह योजना बनाई गई थी। इस प्रस्ताव को नगर निगम प्रशासन ने मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत कर दी है। भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |