सीमांकन को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं
कलियासोत नदी अतिक्रमण मामला कलियासोत नदी के सीमांकन का मामला एक बार फिर बैठकों के दौर में उलझता दिखाई दे रहा है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मामले का निराकरण और 33 मीटर का दायरा तय करने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को हुई, लेकिन यह बैठक में सीमांकन को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया। इसके उलट जिला प्रशासन को आगामी 4 मार्च को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में सीमांकन के बाद अतिक्रमण और उसे हटाने की कार्रवाई की जानकारी देनी है।उलझता जा रहा है मामलाकलियासोत नदी के किनारे अतिक्रमण को लेकर एनजीटी में दाखिल याचिका के बाद से यह मामला सुलझने के बजाय लगातार उलझता जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने नदी का किनारा तय करने सहित अन्य 4 बिंदुओं पर मार्गदर्शन मांगा था। इस मामले को सुलझाने के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग(टीएमडसीपी) की अध्यक्षता में हुई।जो बिना किसी नतीजे पर पहुंचे की ख़त्म हो गई।