Advertisement
हादसे में मरने वालों की संख्या 147 तक पहुंची
कोलार इलाके की रहने वाली पूनम कानपुर के पास पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे में मृत घोषित किया गया था जब कि वे सही सलामत है और पटना पहुँच चुकी हैं। रेलवे ने अब तक 147 लोगों की मौत की पुस्टि की है। रेलवे ने हादसे में मरने वाले 113 लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें भोपाल की पूनम तिवारी को मृत बताया गया। पर पूनम बच गई थीं। पूनम ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वो जिंदा और सही सलामत हैं पटना में हैं ।
पति एलके तिवारी के साथ पूनम पटना पहुंच भी गईं। बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं।पटना में भतीजे की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जाने के लिए वह ट्रेन के ए-1 कोच में सवार हुई थीं।हादसे के बाद दूसरी ट्रेन से पति एलके तिवारी के साथ कानपुर से पटना तक का सफर पूरा किया। पूनम ने कहा, ''ईश्वर की कृपा से ट्रेन हादसे में मुझे और मेरे पति को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।''
उन्होंने कहा मेरे जिंदा होने के बावजूद रेलवे के अफसरों ने हादसे की रिपोर्ट में मुझे किस आधार पर मृत घोषित कर दिया, इसकी जांच होनी चाहिए। कोलार की पूनम के मामले पर पश्चिम-मध्य रेलवे के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने कहा, ''मृतकों की लिस्ट झांसी डिविजन से भेजी गई है। पूनम तिवारी के मामले में स्पष्टीकरण झांसी डिविजन ही देगा।''
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |