Advertisement
कोलार -केरवा-कलियासोत और समरधा चौकी के आसपास वाले क्षेत्रों में पहले से बाघ का मूवमेंट बढ़ गया है। इस को लेकर वन विभाग एलर्ट है।
एक बाघ समरधा चौकी के पास इको टूरिज्म गेट तक पहुंच गया। इस दौरान पर्यटक ईको टूरिज्म से लौट रहे थे। बाघ दिखने के बाद पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। लोग बाघ देखने आगे बढ़ने लगे। मौके पर वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम पहुंची और भीड़ को हटाया। बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ा गया। इस पूरी कवायद में शाम के 7 बजे गए। काफी अंधेरा हो गया। फिर भी कुछ लोग बाघ देखने समरधा चौकी के आसपास डटे रहे।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाघ लगातार क्षेत्र में मूवमेंट बढ़ा रहा है। तीन दिन पहले भी बाघ टी-121 समरधा चौकी के पास तक पहुंच गया था। ज्यादातर शाम के समय बाघ इस क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है। जिससे खतरा बढ़ा है क्योंकि शाम के समय इस क्षेत्र में ईको टूरिज्म आने-जाने वाले लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रहती है। यदि बाघ सड़क पर आ गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। एक दिन पहले होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी एक बाघिन बालिका पर हमला कर चुकी है। बाघिन भी इसी तरह बार-बार आबादी से सटे इलाके के आसपास आ रही थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |