Video

Advertisement


तीन डिग्री नीचे लुढ़क सकता है पारा
kolar mausam

दो दिन बाद शहर के मौसम में बदलाव आने के आसार हैं। इसके तहत उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं सिहरन पैदा करने लगेंगी। इससे दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्रीसे.तक की गिरावट होने की संभावना है।कोलार के आउटर इलाकों और स्वर्णजयंती पार्क रोड पर इस दौरान सर्दी बढ़ जाएगी। 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के दौरान भोपाल  के मध्य में ऊपर एक प्रति चक्रवात बन गया है। इससे हवाओं का रुख पूर्वी-उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। लेकिन इसमें उत्तरी हवा का कंपोनेंट कम है। इस वजह से अपेक्षाकृत तापमान नहीं गिर रहा है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसके डे ने बताया कि यह सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है। इसका असर खत्म होते ही दो दिन बाद हवाओं का रुख उत्तरी होने लगेगा। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में जोरदार बर्फबारी हुई है। इस वजह से सर्द हवाएं पूरे प्रदेश में ठिठुरन पैदा करेंगी। उधर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्रीसे. दर्ज हुआ,जो कि सामान्य से 2 डिग्रीसे.कम है। इसी तरह बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्रीसे. रिकार्ड हुआ,जो कि सामान्य है।

 

Kolar News 18 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.