Advertisement
शक सम्वत 1944
विक्रम सम्वत 2079 श्री नल
दिन काल 18:28:
मास पौष
तिथि नवमी - 18:35:51 तक
नक्षत्र रेवती - 11:47:35 तक
करण कौलव - 18:35:51 तक, तैतिल - 30:50:29 तक
पक्ष शुक्ल
योग परिघ - 08:18:04 तक
वार शनिवार
सूर्य राशि धनु
सूर्योदय 07:13:29
सूर्यास्त 17:34:22
चन्द्र राशि मीन - 11:47:35 तक
ऋतु शिशिर
दिशा शूल पूर्व
राहु काल 09:48:43 से 11:06:19 तक
सुझाव- दही खाकर तथा माता दुर्गा को प्रणाम कर घर से निकलें।
----------------
दिन का चौघड़िया
=======
परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है
काल 07:13 AM - 08:30 AM
शुभ 08:30 AM - 09:47 AM
रोग 09:47 AM - 11:04 AM
उद्वेग 11:04 AM - 12:21 AM
चर 12:21 AM - 13:38 PM
लाभ 13:38 PM - 14:55 PM
अमृत 14:55 PM - 16:12 PM
काल 16:12 PM - 17:34 PM
टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!
==============================
राशिफल-
==============
मेष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। रुका हुआ धन मिलने से आपकी काफी मुश्किलें आसान होगी। संतान की समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
वृष
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप किसी मकान, दुकान, भवन, फैक्ट्री आदि की खरीद फरोख्त की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। आप किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति कर सकते हैं। आपको व्यवसाय मे कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,
मिथुन
आज का दिन आपके लिए आय के नवीन स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। आपको भाई बहनों के सहयोग से किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा और आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिल सकती है। आज आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
कर्क
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने वाला रहेगा। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं उनका ट्रांसफ़र हो सकता है। जो लोग आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है। किसी पुराने लेन-देन से आपको समस्या हो सकती है,
सिंह
आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी काम को लेकर अज्ञात भय सता सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपसे कुछ कामों को लेकर गलती भी हो सकती है। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने से आप थोड़ा व्याकुल रहेंगे। आप मित्रों के साथ मनोरंजन की यात्रा की योजना बना सकते हैं।
कन्या
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और यदि आप किसी मन की इच्छा को अपने पिताजी से साझा करेंगे, तो वह भी उसे पूरी अवश्य करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अत्याधिक काम मिलने से काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान ना हो और उसे समय रहते पूरा करें।
तुला
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि दिलाने वाला रहेगा। यदि धन प्राप्ति के मार्ग में जो बाधाएं आ रही थी वह आज दूर होंगी और आपको धन प्राप्ति का सुगम मार्ग प्राप्त होंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी से कोई भी काम करने से बचना होगा, नहीं तो उसमें आपके साथी रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। अपने कामों को दूसरों पर न टालें अन्यथा नुकसान आपका ही होगा।
धनु
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग मन मुताबिक लाभ पाकर प्रसन्न रहेंगे। जल्दबाजी में किए गए कामों से आज आपको नुकसान हो सकता है। यदि आप बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, तो वह आज सफल होगी। परिवार में आपको वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके घर परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलती दिख रही है। आपके किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अपनी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। ये मुलाकात आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप अपनी शानो शौकत की वस्तुओं की खरीददारी भी करेंगे।
मीन
आज का दिन आपके लिए तनाव ग्रस्त रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में भी अपने कुछ कामों को लेकर चिंता बनी रहेगी। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
=====================
आचार्य आशु जी
9899606198
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |