Video

Advertisement


दस्तक अभियान शुरू ,कोलार में भी चलेगा
dastk abhiyan

   

भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. वीणा सिन्हा एवं बाल विकास अधिकारी ने  वल्लभ नगर बस्ती क्षेत्र की आँगनवाड़ी से भोपाल जिले में दस्तक अभियान की शुरूआत की। यह अभियान कोलार इलाके की आंगनबाड़ियों में भी चलेगा। 

डॉ. सिन्हा ने आँगनवाड़ी में समझाइश दी कि संभावित निमोनिया से ग्रस्त बच्चे में खाँसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ होना, तेज श्वांस चलना, पसलियों का धंसना, नथुनों का फूलना, श्वांस लेने में घरघराहट होना आदि लक्षण होने पर नि:शुल्क परिवहन द्वारा बच्चे को पास के स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया जायेगा। इसी प्रकार दस्त रोग से बचाव के लिये ओआरएस घोल बनाने की प्रक्रिया, उपयोग की विधि, रोग के दौरान जिंक गोली का सेवन, स्तनपान संबंधी समाज में व्याप्त भ्राँतियों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिये भी समझाइश दी गई।

भोपाल जिले में अभियान के दौरान विशेष रूप से कटे होंठ-तालू, दिल की बीमारियों, क्लब फुट के बच्चों की पहचान भी की जायेगी।

 

Kolar News 17 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.