Advertisement
शक सम्वत 1944
विक्रम सम्वत 2079 श्री नल
दिन काल 18:28:
मास पौष
तिथि चतुर्थी - 25:40:19 तक
नक्षत्र श्रवण - 16:42:30 तक
करण वणिज - 15:14:07 तक, विष्टि - 25:40:19 तक
पक्ष शुक्ल
योग हर्शण - 21:01:21 तक
वार सोमवार
सूर्य राशि धनु
सूर्योदय 07:11:43
सूर्यास्त 17:31:15
चन्द्र राशि मकर - 27:31:28 तक
ऋतु शिशिर
शुभ समय==अभिजित 11:58:18 से 12:50:31 तक
दिशा शूल पश्चिम
राहु काल 08:29:09 से 09:46:36 तक
सुझाव- पान खाकर तथा अपने बड़ों को प्रणाम कर घर से निकलें।
----------------
दिन का चौघड़िया
=======
परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता हैअमृत 07:11 AM - 08:28 AM
काल 08:28 AM - 09:45 AM
शुभ 09:45 AM - 11:02 AM
रोग 11:02 AM - 12:19 AM
उद्वेग 12:19 AM - 13:36 PM
चर 13:36 PM - 14:53 PM
लाभ 14:53 PM - 16:10 PM
अमृत 16:10 PM - 17:31 PM
टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!
==============================
राशिफल-
=========
मेष
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने ऑफिस में अपने बॉस की बातों में हां में हां मिलनी होगी,
वृष
आज का दिन आपके लिए आर्थिक समस्याएं लेकर आएगा। आपको अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है और आपका किसी महिला मित्र से वाद-विवाद हो सकता है, जो लंबा चल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी लापरवाही के चलते अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती हैं
मिथुन
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहने वाला है। आज आपको अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो वह आज आपको दोगुना लाभ दे सकता है,
कर्क
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपनी माताजी से बातचीत भी कर सकते हैं। ऑफिस में काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान हो सकते हैं और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण भागदौड़ करनी होगी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें,
सिंह
आज आपका दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको पढ़ाई में मन मुताबिक सफलता ना मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको आज सतर्क रहना होगा नहीं तो यदि आपने किसी व्यक्ति के ऊपर अति विश्वास किया, तो वह आपके साथ विश्वासघात कर सकता है।
कन्या
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको आज अत्यधिक तले भुने भोजन से कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिससे पेट दर्द, गैस, अपच आदि जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है। आज आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। नौकरी कर रहे लोग आज किसी साथी से लड़ाई झगड़े में ना पड़ें,
तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अचानक से धन लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने में समर्थ रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको किसी महिला मित्र से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपकी चुगली भी लगा सकती है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप दिन का कुछ समय छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने मे भी व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में यदि लंबे समय से अनबन चल रही थी, तो आप उसे मिल बैठकर समाप्त करेंगे और विद्यार्थियों को बौद्धिक मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
धनु
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। धन का निवेश कर रहे लोगों को लालची व ठगी लोगों का शिकार होने से बचना होगा। लोगों को पहचाने, तभी अपने धन का निवेश करें, सकती है।
मकर
आज का दिन छोटे व्यापारियों के लिए उत्तम लेने वाला है। बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सुचना सुनने को मिलेगी, लेकिन उन्हें अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा,
कुंभ
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा और बिजनेस कर रहे लोगों को प्रबल धन लाभ के योग भी बनते दिख रहे हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,
मीन
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन दुखी रहेगा। आपको किसी काम को साझेदारी में करना बेहतर रहेगा।
=====================
आचार्य आशु जी
9899606198
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |