Advertisement
कोलार इलाके के सागर प्रीमियम टाॅवर फेस-2 में रह रहे किराएदार छात्रों के हंगामे से परेशान रहवासियों ने सोमवार को कोलार थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
रहवासियों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले ये छात्र रात-रात भर पार्टी कर शोर-शराबा करते हैं। तेज आवाज से म्यूजिक बजाने के कारण रहवासियों की नींद हराम हो गई है। गार्डों से भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। रहवासियों का कहना है कि डायल 100 द्वारा भी कई बार इन्हें समझाइश दी गई लेकिन इनमें कोई सुधार नहीं हुआ। फ्लैट के मालिकों को कई बार निवेदन किया गया कि इन छात्रों से फ्लैट खाली कराकर फैमिली वालों को किराए पर दिया जाए लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है। इससे आए दिन झगड़े की वारदातें होती हैं।
अपार्टमेंट में 70 परिवार रहते है। देर रात में होने वाले हंगामे के कारण महिलाएं बाहर निकलने में घबराने लगी है। रहवासियों की मांग है कि इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैट मालिकों से इन छात्रों के संबंध में जानकारी ली जाए। ज्ञापन की प्रति गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, संचालक एलएन मेडिकल कॉलेज और मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष को भी भेजी गई है। इसमें उन्होंने छात्रों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |