Advertisement
भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) मिसरोद फेस-1 योजना शुरू करने जा रहा है। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में योजना में विकास कार्य करने के लिए टेंडर को हरी झंडी मिल गई। योजना के तहत 140 करोड़ से आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट विकसित होंगे। बीडीए पहली बार इस स्कीम में नए नियम लागू करेगा जिसमें प्लॉट पूरी तरह से विकसित होंगे। इसके बाद उनकी बुकिंग खोली जाएगी। इसके तहत मिसरोद फेस-1 योजना में सड़क, नाली, बिजली, पानी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। जब प्लॉट पूरी तरह से विकसित हो जाएंगे, तब उनकी बुकिंग शुरू होगी। यहां 125 एकड़ जमीन पर प्लॉट विकसित होंगे। यह जमीन बीडीए ने वर्ष 2003 में किसानों से आपसी करार के तहत हासिल की थी। अब तक बीडीए फ्लैट, प्लॉट और आवास में निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही बुकिंग कर लेता था, जिससे बीडीए के कई प्रोजेक्ट अब भी अटके हुए हैं और लोगों को समय पर पजेशन नहीं मिल पा रहा है।
एनओसी जारी करने की व्यवस्था में बदलाव करते हुए बीडीए ने इसे ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत बीडीए का दावा है कि लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के तीन दिन बाद एनओसी मिल जाएगी। अब तक एनओसी को लेकर कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं थी। इसके अलावा बोर्ड बैठक में कार्यभारित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान दिए जाने की मांग को भी मंजूरी मिल गई है। बैठक में बीडीए के चेयरमैन ओम यादव, कलेक्टर निशांत वरवड़े, सीईओ नीरज वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |