Advertisement
बंद हुए 500 एवं 1000 के नोट बदलने छोटे डाकघर पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी। राजधानी के सभी डाकघरों में गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी लेकिन टीटी नगर, भेल एवं जीपीओ पर ही नोट बदलने की व्यवस्था हो पाई। डाकघरों के बचत खातों में नकदी जमा करने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे।
राजधानी के तीनों मुख्य डाकघरों के अलावा छोटे डाकघरों में बैंकों से नकदी नहीं पहुंच पाई। विभाग के निदेशक रामचंद्र जायभाये ने बताया कि नकदी देर से मिली जिससे दोपहर 12 बजे एक्सचेंज का काम शुरू हो पाया। टीटीनगर पोस्ट आफिस में नोट बदलने के लिए 4 काउंटर खोले गए।
500 और एक हजार रुपए के बदले 100 रुपए के नोट दिए गए। काउंटर पर नकली नोट जांचने की मशीन भी लगाई गई थी। हर व्यक्ति को 4 हजार रुपए बदलने की सुविधा दी गई थी। डाकघर के बचत खातों में बड़े नोट जमा करने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं।
कोलार ,बिट्टन मार्केट, रविशंकर मार्केट, शिवाजी नगर, भेल, शाहपुरा एवं मंत्रालय सहित शहर के अन्य डाकघरों में खातेदारों ने लाखों रुपए नकदी जमा कराए। शाम चार बजे तक वल्लभ भवन के पोस्ट आफिस में सवा तीन लाख रुपए जमा हुए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |