Advertisement
कोलार बैरागढ़ चीचली से 12 होशंगाबाद रोड मिसरोद पुलिस स्टेशन तक बनने वाली साढ़े छ: किलोमीटर सड़क का निर्माण पैसों के आभाव में अटक गया है। इस सड़क का निर्माण कोलार से शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत किया जाना था। इसकी बजट राशि करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए रखी गई थी। सूत्रों की मानें तो शासन से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यह सड़क नहीं बन सकी। गौरतलब है कि राजधानी परियोजना ने 45 मीटर चौड़े मास्टर प्लान सड़क के निर्माण के लिए कागजी सारी कार्रवाई पूरी कर ली थी, जल्द टेंडर निकाले जाना था।
लंबे समय से की जा रही मांग
इस मार्ग के निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। वर्तमान में इस मार्ग पर कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं। हजारों लोग होशंगाबाद रोड जाने के लिए इस सड़क से निकलते हैं। बारिश के सीजन में यह रास्ता कीचड़ की वजह से बंद हो जाता है। उपनगरवासियों के लिए बाकी सीजन में यह सड़क होशंगाबाद रोड जाने के लिए सबसे छोटा मार्ग है। इससे निकलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस मार्ग को बनाए जाने की मांग पिछले एक दशक से रहवासी करते आ रहे हैं।
अधीक्षण यंत्री सीपीए जवाहर सिंह इस मार्ग के निर्माण की अनुमति शासन से नहीं मिली है। इसलिए यह मार्ग अभी नहीं बन सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |