Advertisement
कोलार रोड पर इनायतपुर के आगे कजलीखेड़ा गोल तिराहे तक कॉलोनियों का निर्माण हो गया है। लगभग 12 से अधिक छोटी, बड़ी कॉलोनियां कुछ सालों में बनी हैं, जिनमें तेजी से बसाहट हो रही है। इन कॉलोनियों में लोग रहने भी लगे हैं। उनको मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासी मोबाइल और इंटरनेट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। मोबाइल नेटवर्किंग कवरेज को चैक किया जाएगा और यदि दिक्कत है तो वह जल्द ही दूर की जाएगी।
आईबीडी के श्यामलाल रजक ने बताया कि इनायतपुर के आगे बढ़ते ही मोबाइल नेटवर्क मिलना कम हो जाता है। कॉल के दौरान आवाज साफ नहीं आती है। कट-कट कर बात सुनाई देती है। कजलीखेड़ा व गोल गांव के पास तो नेटवर्क मिलता ही नहीं है। इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं हो सकता।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |