Advertisement
मध्यप्रदेश में बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाई की है। विभाग ने शुक्रवार सुबह 6 बजे बंसल ग्रुप के सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। विभाग के अफसर करीब 120 गाड़ियों से पहुंचे। और सभी गड़ियाँ इंदौर की बताई जा रहीं हैं। जिनपर रश्मि संग अरविंद लिखा हुआ है। भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में भी कार्यवाही चल रही है।बंसल कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर को बंद कर दिया गया है। इंडस्ट्रीयल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में भी कार्रवाई चल रही है। यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है। आयकर टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। मंडीदीप में कुल 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है। बंसल ग्रुप एजुकेशन, रियल एस्टेट, हेल्थ सहित अन्य सेक्टर में काम कर रही है। भोपाल के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है। आईटी की टीम ने मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकेंड फ्लोर को सील कर दिया है। यहां 2 गाड़ियों से टीम पहुंची और अकाउंट विभाग में दस्तावेज जांचने शुरू किए। महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में करीब 10 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों से पहुंची और अकाउंट सेक्शन में कार्रवाई शुरू की।
इससे पहले भी पिछले साल आयकर विभाग ने बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की थी। बंसल ग्रुप की मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल टीएमटी सरिया कंपनी में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। अधिकारी सुबह 6 बजे से कार्रवाई कर रहे हैं। आयकर टीम ने गेट में ताला लगा है और गार्ड रूम के फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं। इससे कंपनी के अंदर के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है। अधिकारी मजदूरों से भी पूछताछ कर रहे हैं। आयकर अधिकार जिन गाड़ियों से आए हैं उनमें पप्पू एंड पप्पू ढाबा, रश्मि एंड अरविंद 18 नवंबर 2022 की रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हैं। अधिकारियों ने अपनी गाड़ियां भी गेट के अंदर कर ली हैं। इसके साथ ही कंपनी के गार्डों को भी हटा दिया है। हालांकि, 9 बजे के बाद कंपनी के कुछ कर्मचारियों को दूसरे गेट से अंदर लिया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |