Video

Advertisement


मुहूर्त राहुकाल राशिफल चौघड़िया बुधवार 9 नवंबर 2022
मुहूर्त  राहुकाल  राशिफल  चौघड़िया  बुधवार  9  नवंबर 2022

शक सम्वत 1944

विक्रम सम्वत 2079 श्री नल

मास मार्गशीर्ष

तिथि   प्रतिपदा - 17:19:35 तक

नक्षत्र     कृत्तिका - 27:09:33 तक

करण     कौलव - 17:19:35 तक, तैतिल - 29:53:40 तक

पक्ष      कृष्ण

योग    वरियान - 21:16:28 तक

वार      बुधवार

सूर्य राशि तुला

सूर्योदय    06:38:38

सूर्यास्त     17:30:52

चन्द्र राशि    मेष - 07:59:13 तक

ऋतु   हेमंत

शुभ समय (शुभ मुहूर्त) अभिजीत कोई नहीं

दिशा शूल उत्तर

राहु काल 12:17:41 से 14:00:00 तक

सुझाव- दर्पण में अपना चेहरा देखकर तथा शिवजी को प्रणाम कर घर से निकलें।

----------------

दिन का चौघड़िया

=======

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है

लाभ -उन्नति 05:28 ए एम से 07:11 ए एम

अमृत -सर्वोत्तम 07:11 ए एम से 08:53 ए एम

काल -हानि 08:53 ए एम से 10:35 ए एम

शुभ -उत्तम 10:35 ए एम से 12:18 पी एम

रोग - मंगल 12:18 पी एम से 02:00 पी एम

उद्वेग -अशुभ 02:00 पी एम से 03:43 पी एम

चर -सामान्य 03:43 पी एम से 05:25 पी एम

लाभ -उन्नति05:25 पी एम से 07:07 पी एम

टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!

==============================

राशिफल-

========

मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने परिजनों पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे और उन्हें अपने दिल की सारी बातें बता देंगे, लेकिन वह बाद में आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकता है और आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मुद्दा चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है, लेकिन  परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से आज खुशियां बनी रहेंगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको अच्छी सोच होने से किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको कोई वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी व दस्तखत बहुत ही देखभाल कर करें। आपका कोई संतान के करियर से संबंधित मामला यदि परिवार में चल रहा है, तो उसमें आपको अपनी राय लोगों के सामने रखनी होगी और आपके परिवार में किसी अहम जिम्मेदारी को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका किसी मित्र से आज कोई वाद विवाद चल रहा है, 

मिथुन 

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आयेगा। आपका कोई पुराना लिया गया निर्णय आपके लिए खुशखबरी ला सकता है। आपके परिवार का सदस्य आज किसी बात पर खरी-खोटी सुना सकता है। आपको अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे,लेकिन उन्हें शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अक्समात किसी यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको किसी सरकारी काम मे उसके नियमों को नहीं तोड़ना है,नहीं तो आपको कोई दंड मिल सकता है। आप यदि किसी काम में जोखिम उठाने की सोचेंगे,तो वह आपके लिए नुकसान दे सकता है,इसलिए जोखिम उठाने से बचे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई व्यक्ति सलाह दे सकता है,जिसकी सलाह पर आपको चलने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको नुकसान देगी। परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से खुशियां रहेंगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। व्यापार में आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होने से आपको अच्छा लाभ देकर जा सकती हैं। आपको किसी नौकरी से संबंधित मामले में अपने किसी जूनियर से बातचीत नहीं करनी है, नहीं तो वह आपकी बातें लीक कर सकता है।  सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में निवेश करना आज आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जो लोग किसी सरकारी संस्था अथवा किसी व्यवसाय से जुड़े हैं,

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप लापरवाही से किसी काम को करने से बचें। आप अपनी मेहनत से कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आप अपनी संतान की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है,क्योंकि वह अपने अधिकारियों के मुताबिक काम करके उनका भरोसा आसानी से जीत पाएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन  के लिए तनावग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आपके जीवन साथी की सेहत में गिरावट आने के कारण परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी काम को किया है, तो उसके लिए आप धैर्य बनाए रखें, तभी वह पूरा हो सकेगा। आप आज सहज गति से आगे बढ़ें। यदि आपने जल्दी-जल्दी छलांग लगाई, तो आप किसी गलत काम में फंस सकते हैं। शीघ्रता व भावुकता में आज कोई भी निर्णय लेने से बचें, नहीं तो आपके आगे कोई समस्या आ सकती है। आपको आज किसी बंटवारे संबंधी मामलों में बोलने से बचना होगा, 

वृश्चिक 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने कुछ कामों को लेकर चिंता ग्रस्त रहेंगे और उन्हें करने के चक्कर में आप अपने कुछ जरूरी कामों को कल पर टाल सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आप आज भूमि, भवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं और आप आज समय रहते किसी मामले को बातचीत के जरिए सुलझा लें,

धनु 

आज आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में व्यवसाय की कुछ योजनाओं पर ध्यान नहीं देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। आप अच्छे लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से नहीं जानें देंगे। आप अपनी मेहनत व लगन से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। मेहनत से आप जिस भी कार्य को करेंगे 

मकर 

आज आप यदि किसी सरकारी योजना में यदि धन लगाएं, तो उसके नीति व नियमों को पहले पढ़ें। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको कोई समस्या हो सकती है। यदि आप आज व्यापार संबंधित कोई निर्णय ले, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। भाई व बहनों से आपको प्रत्येक सहयोग मिलेगा, लेकिन पारिवारिक रिश्तों में यदि प्रेम की कमी आ गई थी, तो आपको उसे पूरा करना मुश्किल होगा। आपके किसी नए काम के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए करियर को लेकर कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपनी नौकरी में किसी गलती के होने के कारण परेशान रहेंगे। आप किसी दूसरी नौकरी की तलाश भी करते रहे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपने यदि आवेश में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। आपको अपनी पैतृक संपत्ति संबंधित बंटवारे में आज सही का साथ देना होगा। यदि आपने किसी गलत व्यक्ति की हां में हां मिलाई, तो बाद में आप किसी मुसीबत में आ सकते हैं। 

मीन 

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें अपनी योग्यता व अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा, जिससे वह किसी अच्छे पद की प्राप्ति भी कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों में रुचि दिखानी होगी व उनमें लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपसी रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आप सभी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी सामाजिक चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। 

=====================

आचार्य आशु जी

9899606198

Kolar News 9 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.