वंदना नगर में और बढ़ गई गंदगी
कोलर के वंदना नगर के 300 से ज्यादा परिवार नगर पालिका के कार्यकाल में जो सुविधाविहीन जीवनयापन कर रहे थे। नगर निगम में शामिल होने के बाद भी यहाँ कुछ नहीं बदला है ,नगर निगम में आने बाद यहाँ गंदगी बढ़ गई है और सूअरों के झुण्ड । कॉलोनी में वर्तमान में न तो कोई विकास के काम हो रहे हैं और न ही सड़क, सीवेज और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का निराकरण हो पा रहा है।रहवासी बताते हैं कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के समय कॉलोनी के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। सड़कों रास्तों में पानी भर गया था। निगम को सड़कों का निर्माण करना चाहिए। रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में 1200 से ज्यादा आबादी है।उनके लिए न तो कोई विकसित पार्क है और न ही कोई सार्वजनिक स्थल जहां धार्मिक-सामाजिक आयोजन कराए जा सकें। हालांकि कॉलोनी के एक पार्क के विकास की कवायद शुरू हो गई है। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने पार्क का विकास कराने का भरोसा दिलाया है ,विकास कब होगा इसका माकूल जवाब न पार्षद के पास है और न विधायक के ।