गौरतलब है कि नगर निगम कोलार डेम से रोजाना 32 एमजीडी साफ पानी लेता है, जिसे सीधे सप्लाई कर दिया जाता है। जबकि बड़े तालाब से 18 एमजीडी कच्चा पानी लिया जाता है और उसे ईदगाह हिल्स और श्यामला हिल्स स्थित फिल्टर प्लांट में साफ कर शहर में सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा निगम रोजाना नर्मदा का 20 एमजीडी साफ पानी लेता है। साथ ही भू-जल स्रोतों से 5 एमजीडी पानी मिलता है। इस लिहाज से निगम के पास रोजाना करीब 75 एमजीडी साफ पानी पहुंच रहा है। बावजूद इसके शहर के कुछ हिस्सों में एक दिन और कुछ में दो दिन छोड़ पानी सप्लाई की जा रही है। पर्याप्त पानी होने की बात निगम मानता है और जलापूर्ति का समय बढ़ाने की बात कह रहा है, लेकिन नियमित सप्लाई से उसे परहेज है।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |