Advertisement
दिल्ली में फिरसे प्रदुषण की समस्या खड़ी हो गयी है। एक बार फिर दिल्ली वासियों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। प्रदुषण की वजह से पूरे एनसीआर में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। प्रदुषण बढ़ने की दो बड़ी वजह है एक तो गाड़ियों से हो रहा प्रदुषण और दूसरा भारी मात्रा में पराली जलाया जाना। पराली जलने की वजह से एक्यूआई 418 तक पहुंच गया है। एक्यूआई दो सौ तक रहे तो सामन्य माना जाता है लेकिन यदि चार सौ से ज़्यादा हो तो गंभीर हालात पैदा हो सकते है। जिसकी जनता को काफी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। हम आपको बता दें कि एक्यूआई हवा की क़्वालिटी नापने का पैमाना होता है। जानकरी के अनुसार एक महिला ने कहा कि उनके बच्चे को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। कुछ लोग सरकार से स्कूल बंद करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, कुछ का कहना है कि स्कूल बंद करना इसका इलाज नहीं है। जनता से शिकायतें आरही हैं की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके चलते कई बच्चों के परिजनों ने स्कूल बंद करने की बात कही है। तो वही कुछ परिजनों ने कहा कि स्कूल बंद करना इसका समाधान नहीं है सरकार को हवा की क़्वालिटी सुधारने के बारे में कोई कदम उठाना चाहिए। क्युकी कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। वहीं प्रदुषण को लेकर लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी पूर्वक रहें। साथ ही अस्थमा के मरीजों को कई तरह की दिक्कतों हो सकती है। और फ़िलहाल लोगों को सुबह शाम सैर करने से भी मना किया गया है। सरकार फ़िलहाल इसपर विचार कर रही है। की कैसे इस प्रदुषण को काम किया जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |