कलियासोत मसले पर NGT नाराज़
कलियासोत नदी के ग्रीनबेल्ट एरिया को नापने में बरती जा रही लेटलतीफी परनाराजगी व्यक्त करते हुए एनजीटी ने टीएंडसीपी को आगामी छह सप्ताह के अंदरभूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त का कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।इस मामले मे अगली सुनवाई 25 मई को रखी गई है। गौरतलब है कि कलियासोत नदीके ग्रीन बेल्ट एरिया सहित नदी में अतिक्रमण करने एवं नदी को प्रदूषितहोने से बचाने को लेकर पर्यावरणविद् डॉ. सुभाष सी पांडे की ओर से नेशनलग्रीन ट्रिब्यूनल की राजधानी स्थित जोनल बैंच के समक्ष याचिका प्रस्तुतकी गई है। सुनवाई के दौरान टाउन एंड कंट्री प्लॉनिग विभाग के द्वाराकलियासोत नदी से लगी हुई कुछ बिल्डिंग की निर्माण अनुमति से संबधितरिकार्ड एनजीटी के समक्ष दिखाए गए।टीएंडसीपी के द्वारा अपने जवाब दावे मे यह कहा गया था, कि वास्तिवक नदीके पास स्थित खुली शासकीय जमीन ही मुख्य नदी के प्रवाह के मार्ग के रूपमें दर्शाई गई है। चूंकि नदी के किनारे का बंदोबस्त नहीं है, अत: नदी केकिनारे की भूमि के रिकार्ड और राजस्व सीमांकन संकेत भी उपलब्ध नहीं हैं।अत: टीएंडसीपी द्वारा वास्तविक ग्राउंड लेवल सर्वे किया जाना शेष है।