Advertisement
भारत में इन दिनों एक नयी खबर ने तहलका मचा कर रखा हुआ है। 42 वर्षीय भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। और इस खबर से भारत के लोग काफी खुश है। क्युकी जिस ब्रिटेन ने हम पर इतने सालों तक राज किया वहां किसी भारतवंशी का शासन एक बड़ी उपलब्धि है। मंगलवार को सुनक बकिंघम पैलेस पहुंचे जहां उन्होंने किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा। सुनक प्राइम मिनिस्टर की ऑफिशियल गाडी से बकिंघम पैलेस से ऑफिशियल रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। जहाँ उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन किया और कहा की देश इस वक्त मुश्किल में है। पूर्व पीएम लिज ट्रस से कुछ गलतियां हुई हैं। अब हम इन्हें सुधारेंगे। उन्होंने सम्बोधन के दौरान कहा की किंग ने मुझे नई सरकार बनाने को कहा है। आप जानते हैं कि इस वक्त हमारी इकोनॉमी मुश्किल दौर में है। कोविड की वजह से पहले ही दिक्कत थी। पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके हालात और खराब कर दिए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस हालात सुधारना चाहती थीं, उन्होंने बिना थके काम किया, लेकिन गलतियां हुईं। अब हम इन्हें सुधारेंगे।
जहां एक तरफ सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर काफी लोग खुश है। तो वही दूसरी तरफ कुछ लोगों में इसको लेकर विरोश भी जताया। सुनक जब ऑफिशियल रेसिडेंस लौट रहे थे तब एक शख्स ने ‘ऋषि आउट’ यानी ऋषि जाओ के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद सुनक कैबिनेट के सभी नाम सामने आये। मंगलवार देर रात कैबिनेट के मंत्रियों का चुनाव किया गया। डॉमिनिक रॉब को उप प्रधानमंत्री और कानून मंत्री बनाया गया।आपको बता दें रॉब बोरिस जॉनसन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। लिज ट्रस सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर रहे जेरेमी हंट को उसी पद पर रखा गया। जानकारी के अनुसार फाइनेंस मिनिस्टर न बदलकर सुनक इन्वेस्टर्स को यह मैसेज देना चाहते हैं कि परेशान होने की जरूरत नहीं है, सरकार की नीतियों पर भरोसा रखें। बेन वॉलेस डिफेंस मिनिस्टर बने रहेंगे। जेम्स क्लेवरली से भारत का ताल्लुक ज्यादा रहेगा। जॉनसन के समर्थक जेम्स को फॉरेन मिनिस्टर बनाया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |