Advertisement
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा शुक्रवार को अद्वैत जागरण शिविर का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की अध्यक्षता में भोपाल के भारत भवन में संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आयोजित अद्वैत जागरण शिविर योजना के अनुसार सात दिवसीय फाउंडेशन कोर्स तथा दस दिवसीय एडवांस कोर्स कर चुके 56 युवाओं का दीक्षांत हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में शिविरों के आचार्यगण स्वामी परमात्मानंद सरस्वती, आर्ष विद्या मंदिर राजकोट; स्वामी समानंद गिरी, सप्तमातृका आश्रम महेश्वर तथा ब्रह्मचारिणी मैत्रेयी चैतन्य, चिन्मय मिशन पुणे भी उपस्थित रहे। युवाओं को अंगवस्त्रम, माला, भगवद्गीता, शंकराचार्य जी का चित्र तथा दीक्षांत का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसमें युवा प्रतिभागियों ने शिविरों के अपने अनुभव भी साझा किए तथा सभी ने अद्वैत वेदांत दर्शन के लोकव्यापीकरण हेतु दृढ़ संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न कलाकार कुलपति लेखक प्राध्यापक व संत जन सम्मिलित हुए। स्वागत भाषण प्रमुख सचिन श्री शिव शेखर शुक्ला जी ने दिया तथा आभार ज्ञापन संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने किया।
न्यास द्वारा वर्ष में 25 युवाओं के दो फाउंडेशन कोर्स राजकोट में तथा 50 युवाओं का एक एडवांस कोर्स चिन्मय मिशन आयोजित किया जाता है। इन शिविरों में आचार्य शंकर के प्रकरण ग्रंथ पर स्वाध्याय, योग, ध्यान, प्राणायाम आदि प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं। शिविर पश्चात यह प्रतिभागी अद्वैत यूथ क्लब के सदस्य बनकर वेदांत के लिए कार्य करते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |