गेहूं खरीदी केंद्रों पर विवादों का साया
जिले में गेहूं खरीद केंद्रों पर विवाद का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे विवादों से तंग आकर कलेक्टर ने भी सभी केंद्रों पर एरिया और नोडल अधिकारी भी तैनात किए लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। ताजा मामला हुजूर के मुगालिया कोट स्थित स्टील सायलो केंद्र पर शुक्रवार को हुए विवाद का है। यहां एक किसान ने अपने खराब गेहूं को बेचने के चक्कर में करीब दो घंटे तक सायलो में तुलाई का काम रुकवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कलेक्टर बीएस जामौद मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया। विवाद के इस फेर में दो घंटे तक गेहूं की खरीदी का कार्य बंद रहा।जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक किसान चार ट्रॉलियों में गेहूं भरकर लाया था। इसमें से तीन ट्रॉलियों का गेहूं मानक स्तर का निकला, जबकि एक ट्रॉली के गेहूं का रंग काला था। इस गेहूं का सैंपल मशीन से की गई जांच में फेल हो गया। इसके बाद किसान ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते गेहूं खरीदी बंद हो गई। सोसायटी संचालकों की समझाइश का भी जब किसान पर असर नहीं हुआ, तो एडीएम जामोद स्वयं मौके पर पहुंचे और किसान किसान को समझाया कि उसका गेहूं मानक स्तर से बहुत ज्यादा खराब है। लिहाजा यह गेहूं खरीदा जाना संभव नहीं है। इस पर किसान ने एडीएम की बात मानते हुए एक ट्राली गेहूं वापस ले जाने पर राजी हो गया। इसके बाद वापस तुलाई शुरू हो सकी