Advertisement
देश में पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में इसकी 3 किताबों का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण है। मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी की इच्छा पूरी की है। भोपाल में किताबों के विमोचन के बाद शाह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई में अब इंग्लिश आड़े हाथों नहीं आएगी। क्यूंकि अब प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में की जाएगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन पुस्तकों का विमोचन कर इसकी शुरुआत कर दी है। विमोचन कार्यक्रम के लिए भोपाल पहुंचे अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा शिवराज ने पीएम मोदी के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। अब हमें अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी। मप्र का चुनाव जब हो रहा था, घोषणा पत्र के भीतर यह जिक्र था। शिवराज ने पीएम मोदी की नई शिक्षा नीति का सबसे पहले जमीं पर उतारा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि अनुसंधान अपनी भाषा में हो तो भारत के युवा भी किसी से कम नहीं हैं। वो विश्व में भारत का डंका बजाकर आएंगे। कुछ दिनों बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में शुरू होगी । वहीं इस मौके पर उन्होंने मोदी शासन काल में शिक्षा के क्षेत्र हुए विकास को भी गिनाया । इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंग्रेज हमें अंग्रेजी का गुलाम बना गए। आज का दिन ऐतिहासिक है। रीब परिवारों के बच्चे, जो हिन्दी माध्यम में पढ़कर मेडिकल कॉलेज तो पहुंच जाते थे। लेकिन अंग्रेजी के मकड़जाल में फंस जाते हैं। शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम किया। उन्होंने भारतीय मानसिकता को बदल दिया है। उन्होंने कहा की हर जगह अब श्री हरि लिखकर परचा बनायें। क्रोसिन को हिंदी में लिखें। वहीं इसको लेकर छात्रों में भी उत्साह देखा गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |