Advertisement
महाराष्ट्र की शिवसेना तख्तापलट की क्षति से बाहर भी नहीं आ पायी थी कि चुनाव आयोग ने शिवसेना को एक और बड़ा झटका दे दिया है। चुनाव आयोग ने शिवसेना का निशान यानि तीर कमान को फ्रीज़ कर दिया है। और अब इसका मतलब ये है की एक पार्टी में से हुए दोनों टुकड़े यानि ना ही शिंदे गुट और ना ही उद्दव गुट अब इस तीर कमान का इस्तेमाल कर सकेंगे। अब राजनैतिक गलियारों जैसे ही यह खबर पहुंची। तो राजनीती के कुछ ज्ञाता इसे एकनाथ शिंदे की जीत बता रहे है। खैर राजनीती में यह सब तो चलता ही रहता है। लेकिन हम आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे का दमन छोड़कर भाजपा के दामन थाम चुके एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग के सामने तीर-कमान पर दावा किया था। वहीं ठाकरे की ओर से कहा गया था कि शिंदे पार्टी छोड़ चुके हैं, इसिलए उनका पार्टी या उसके चुनाव चिन्ह पर कोई दावा नहीं बनता। और इसी तरह दोनों में इस तरह से जंग छिड़ी हुई थी। जैसे दो बच्चे एक खिलौने के लिए लड़ते है। जिसके बाद आयोग ने ठाकरे और शिंदे से शिवसेना के चुनाव सिंबल पर अधिकार के दावे को लेकर जवाब दाखिल करने को कहा था। ठाकरे ने शुक्रवार को चुनाव आयोग में अपना जवाब दाखिल किया। उद्धव गुट ने 5 लाख से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों के समर्थन वाला हलफनामा भी दाखिल किया है। उन्होंने पत्र लिखकर आयोग से अपील की थी कि वो यथास्थिति बनाए रखे और जल्दबाजी में कोई फैसला न ले। साथ ही दावा किया था कि आने वाले उपचुनाव में एकनाथ शिंदे गुट कोई उम्मीदवार नहीं उतार रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |