Advertisement
2018 में फाटक पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात
बावड़िया रेलवे फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से रोजाना परेशान होने वाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने यहां रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। वर्ष 2018 तक ब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के बीच जमीन के विवाद के चलते बीते तीन महीने से आरओबी का काम शुरू नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब दोनों के विभागों के अधिकारियों के बीच सुलह होने से काम शुरू हो गया है। नहर के पास स्थित चौराहे की तरफ से इसका काम शुरू किया गया है।
लोगों को इस ब्रिज से आवाजाही के लिए फरवरी 2018 तक इंतजार करना पड़ेगा। आरओबी को बनाने का काम गुजरात की रचना कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। 38.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस ब्रिज की लंबाई करीब 848 मीटर है। अधिकारियों के मुताबिक समयसीमा में ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा।
कुछ समय पहले तक पीडब्लूडी और नगर निगम के बीच ब्रिज को उतारने को लेकर विवाद चल रहा था। इसकी मुख्य वजह थी कि नगर निगम होशंगाबाद रोड की तरफ बीआरटीएस कॉरिडोर से लगी सर्विस रोड वाली जमीन पीडब्ल्यूडी को देने को तैयार नहीं था। इस कारण यह समस्या आ रही थी कि ब्रिज को कहां उतारा जाए। अधिकारियों ने बताया कि अब यह मसला खत्म हो गया है। आरओबी सर्विस रोड पर उतरेगा।
बावड़िया रेलवे फाटक पर लंबे समय से आरओबी की मांग की जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि ज्यादातर समय यह फाटक बंद रहता है। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग जाती है।
शाहपुरा, त्रिलंगा, गुलमोहर, चूनाभट्टी, दानिश कुंज, महाबली नगर, कोलार रोड की दर्जनों कॉलोनियां, महेंद्रा टाउनशिप, बावड़िया कला, आकृति, लक्ष्मी परिसर, नयापुरा, ललिता नगर सहित विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी। इसके अलावा होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बाग मुगलिया, विद्या नगर, मंडीदीप, मिसरोद आदि क्षेत्रों के लोग जिनका कोलार, शाहपुरा आना-जाना होता है।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एलके दुबे ने कहा पुल का काम हाल में ही शुरू किया गया है। अभी दाना-पानी रेस्टोरेंट के पास से निकलने वाली नहर के पास काम किया जा रहा है। डिजाइन को लेकर नगर निगम से मतभेद थे, वह अब नहीं है।
फैक्ट फाइल-- कॉन्ट्रेक्टरः रचना कंस्ट्रक्शन, अहमदाबाद ,निर्माण एजेंसीः लोक निर्माण विभाग
लागतः 38.44 करोड़
लंबाईः 847.64 मीटर
डेडलाइनः फरवरी 2018
ट्रैफिक : करीब 70 हजार प्रतिदिन
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |