Advertisement
देश की राजनीती में आए दिन कोई नया विवाद खड़ा हो जाता है। इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच काफी खटपट चल रही है। शनिवार को नीतीश ने प्रशांत किशोर पर भाजपा एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया तो प्रशांत ने भी अगले दिन पलटवार कर दिया है। उन्होंने कहा- अब नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, जिसकी वजह से वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ। नितीश ने कुछ बातें ऐसी कहीं जो प्रशांत को हज़म नहीं हुई। जैसे नीतीश कुमार ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि प्रशांत मेरे साथ रहते थे, मेरे साथ खाते पीते थे, मेरे घर में रहते थे लेकिन, अब वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। और उन्होंने कहा कि शायद प्रशांत किशोर चाहते हैं कि केंद्र में कोई जगह मिल जाए। प्रशांत किशोर से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैंने कभी उनको मिलने के लिए नहीं बुलाया है, वह खुद मिलने आते रहे है। यही नहीं नीतीश ने यह भी कहा कि एक मीटिंग में प्रकाश ने मुझसे आकर जेडीयू को कांग्रेस में मर्ज करने के लिए कह दिया था। वह बिल्कुल पॉलिटिकल व्यक्ति नहीं है। उनको राजनीति की समझ नहीं है। अब वह बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और बीजेपी के लिए ही कैंपेन कर रहे हैं। यही कुछ बातें है जो प्रशांत किशोर को चुभ गईं। और प्रशांत से बिना बोले रहा नहीं गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |