Video

Advertisement


गुजरात में केजरीवाल की फोटो के साथ पोस्टर लिखा हिन्दू धर्म को पागलपन मानता हूं
गुजरात में केजरीवाल की फोटो के साथ पोस्टर लिखा हिन्दू धर्म को पागलपन मानता हूं

हिन्दू धर्म को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गयी है। या यूँ मानों की राजनीती में ऊपर उठने के लिए हिन्दू धर्म एक सॉफ्ट टारगेट बन गया है। ऐसा ही हिन्दू धर्म से जुड़ा हुआ एक विवाद फिर सामने आया है। गुजरात के कई बड़े शहरों में हिन्दू विरोधी नारे लिखे हुए पोस्टर दिखाई दिए। जिनपर आप पार्टी अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर भी लगी हुई थी। यह पोस्टर गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट की सड़कों पर दिखा। जिनमे गुजरती भाषा में लिखा हुआ है। एक पोस्टर में लिखा है- मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है- मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता। इसके साथ ही इन सभी पोस्टर पर केजरीवाल की टोपी पहनी हुई फोटो लगी हुई है। ये सभी पोस्टर कब और किसने लगाए अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन ये सभी पोस्टर शनिवार को शहरो की सड़क पर दिखयी दिए। हालांकि फ़िलहाल राजकोट से पोस्टर हटा दिए गए है। लेकिन इन पोस्टर्स को लेकर राजनीती काफी गरमा गयी है। 

 

सूत्रों के अनुसार इन पोस्टरों को आम आदमी पार्टी के नेता मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म परिवर्तन पर दिए गए बयान का विरोध बताया जा रहा है। हम आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में जय भीम मिशन ने दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया था। जहां लगभग दस हज़ार लोग मौजूद थे। उसी दौरान आप पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बौद्ध धर्म के दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई थी। और शुक्रवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी द्वारा मंत्री राजेंद्र पाल का वीडियो शेयर किया गया था। इसके बाद से मामला इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा ने भी आप पार्टी को निशने पर लेना शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर गुजरात भाजपा के मंत्री अरविंद रैयानी ने कहा कि राजेंद्र पाल ने सार्वजनिक मंच से धर्मांतरण की बात की है। हम प्राचीन काल से हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं। तब से ही हम भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश, कृष्ण, राम से भी जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी ने मुफ्त सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया है। आम आदमी पार्टी  धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है।

 

वहीं इस मामले पर भाजपा नेता धनसुख भंडारी ने कहा कि ये पोस्टर हिंदुओं ने लगाए हैं, क्योंकि हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। सब कुछ केजरीवाल की मौन सहमति से हो रहा है। उन्हें यह विवादित बयान देने वाले नेता को बर्खास्त करना चाहिए और हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा की इन टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता  इंद्रनील राज्यगुरु ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और केजरीवाल भी हिंदू हैं। हमें हिंदू होने पर गर्व है, लेकिन इस तरह की राजनीति हिंदुत्व के नाम पर नहीं होनी चाहिए। हम लोग गुजरात में विकास कार्य करने जा रहे हैं, इसलिए हमारा गलत तरीके से विरोध किया जा रहा है। पता नहीं भाजपा बैनर लगाकर क्या साबित करना चाहती है।

Kolar News 8 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.