Advertisement
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आयी है। मंगलवार को उत्तरकाशी में एवलांच आने से हड़कंप मच गया है।एवलांच के बाद से 10 लोग लापता बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि ये एवलांच द्रौपदी का डांडा में आया पर पर्वतारोहियों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 ट्रेनी गए थे। जो की बर्फ में फस गए थे। जिनमे से 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 10 के शव बरामद हुए हैं लेकिन 11 लोग अभी लापता हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए सेना की मदद मांगी है। जिसके बाद जानकारी दी गयी है कि एसडीआरफ टीम कैम्प पहुंच चुकी है। और रेस्क्यू के लिए आईएएफ के दो चीता हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।
आपको बता दे की इससे पहले केदारनाथ धाम के पास एवलांच आया था। जो की 1 अक्टूबर 2022 को आया था। वहीं, 23 सितंबर को भी मंदिर से पास 5 किमी पीछे बने चौराबाड़ी ग्लेशियर में एवलांच आया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बारे में रुद्रप्रयाग के डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी एनएस रजवार ने बताया था कि यह काफी छोटा एवलांच था।मंदिर के पास हुए दोनों ही एवलांच में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दो दिन के दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे है । वे आज देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, बुधवार को चमोली जिले में इंडो- चीन बॉर्डर पर आर्मी औरआईटीबी के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। जिसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |