Advertisement
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के स्टैंडअप कॉमेडियन
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की सांसों का सिलसिला टूट गया | आज एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली पिछले 40 दिनों से वे अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे | राजू श्रीवास्तव ने भले ही दुनिया छोड़ दी हो मगर वे दिलों पर हमेशा राज करेंगे |
सिर्फ हंसाने वाले राजू आज हमारे बीच नहीं रहे। उनके सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के सब कायल थे | डॉक्टरों की पूरी टीम बेहतर से बेहतर ईलाज कर रही थी करोड़ों लोग उनसे स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे थे मगर होनी को कौन टाल सकता हैं | राजू श्रीवास्तव ने जीवन की हर सच्चाई को बखूबी काॅमेडी में ढल देते थे | उनकी कॉमेडी सीधे दिल में उतर जाती थी । वो कभी जीजा बन कर हँसते थे | तो कभी गजोधर भैया के किरदार में गुदगुदाते थे | हम बम हैं फट जाए वाली कॉमेडी ने तो अभी तक सोशल मिडिया पर धूम मचा रखी हैं | राजू श्रीवास्तव ने जब भी मंच संभाला लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए | राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया है।
सबको सच्चाई का होश दिलाने वाले पिछले 40 दिनों से ने अस्पताल में भर्ती थे 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया था। आपको बता दे की 10 अगस्त को राजू को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कई उतार चढ़ाव देखते हुए राजू श्रीवास्तव ने इंडस्ट्री में लगभग तीन दशक से ज्यादा का समय गुजार दिया ।
अलविदा राजू श्रीवास्तव सबके प्यारे गजोधर भईया
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |