Advertisement
17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर है। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े। इसके बाद वे श्योपुर के कराहल पहुंचे। जहाँ उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शिरकत की । और प्रधानमंत्री योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का लोकार्पण किया। ये योजनाएं विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए काम करेंगी। सभा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भाषण दिया गया । इस दौरान उन्होंने अपनी माँ को याद किया और वे भावुक हो गए। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा अगर मेरे जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं रहता तो मैं अपनी मां का पास जाता, उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेता। आज मैं अपनी मां के पास नहीं जा सका, लेकिन आज जब मेरी मां देखेगी कि मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल की लाखों माताएं मुझे आशीर्वाद दे रही हैं, तो उनको जरूर संतोष होगा। उन्होंने नामीबिया से भारत लाये गए चीतों के बारे में भी बताते हुए कहा मध्यप्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों, भारत सरकार ने आपको ये चीते इसलिए भेंट किए हैं, क्योंकि हमारा विश्वास आप पर ज्यादा है। मध्यप्रदेश ने कभी मेरे भरोसे पर आंच नहीं आने दी है और मैं जानता हूं कि श्योपुर के भाई-बहन भी मेरे विश्वास को टूटने नहीं देंगे। इस दौरान उन्होंने और भी कई मुद्दों पर बातें की। और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |