Advertisement
एक लम्बे इंतज़ार के बाद देश में चीतों की चहलकदमी देखने को मिलेगी। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये हुए चीतों को छोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने बॉक्स खोलकर 3 चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। और उन्होंने अपने भाषण में चीतों को भेजने के लिए नामीबिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कूनो में चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी। यहां विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि अभी धैर्य रखें, चीतों को देखने नहीं आएं। ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो को ये अपना घर बना पाएं, इसके लिए इनको सहयोग देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में काफी कड़े इन्तेज़ामात किया गए थे। जिसका जायजा खुद मुख्यमंत्री द्वारा लिया जा रहा था। पार्क में प्रधानमंत्री के दस फुट ऊँचा प्लेटफॉर्म बनाया गया था जिससे वह सब देख सके। इसी दस फुट ऊँचे प्लेटफॉर्म के नीचे पिंजरे में चीते थे जिन्हे प्रधानमंत्री मोदी ने लीवर घुमाकर क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा गया। पिंजरे का गेट खुलते ही चीते तेज़ी से बहार आये और फिर सहमे हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने सहमे हुए कदमो को आगे बढ़ाते हुए पार्क में चहलकदमी शुरू कर दी। चीतों के निकलने पर प्रधानमत्री ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और उनकी तस्वीरें भी खींची। इस दौरान पीएम के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |