Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने उज्बेकिस्तान जाएंगे। पीएम मोदी यहां समरकंद में आयोजित हो रहे सम्मेलन में शामिल होंगे। दरअसल कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों से इस सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल हो रहा था। अब दो साल बाद इस सम्मेलन में राष्ट्र प्रमुखों की प्रत्यक्ष उपस्थिति हो रही है। यह सम्मेलन समूह के सभी आठ सदस्य देशों के प्रमुखों को मुख्य बैठक से इतर साझा चिंता के ज्वलंत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर आमने-सामने वार्ता का अवसर देगा। खास बात यह है कि इस सम्मेलन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति चीन जिनपिंग से अहम मुलाकात भी करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर पीएम मोदी आज शाम को 24 घंटे की यात्रा के लिए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राज्य प्रमुखों की परिषद की 22 वीं बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद के लिए रवाना होंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |