Advertisement
करवाचौथ की तैयारियां शबाब पर हैं। डिजाइनर कपड़ों और करवा के साथ ही मेहंदी का बाजार भी खूब फल-फूल रहा है। अनुमान के मुताबिक, इस करवाचौथ पर भोपाल की महिलाएं अपने श्रृंगार पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च करेंगी।
जिले के लगभग ब्रैंडेड और नॉन ब्रैंडेड सलून व ब्यूटी पार्लर समेत लोकल मार्केट में मेहंदी लगवाने का काम चरम पर है। शहर के व्यापारियों के मुताबिक करवा चौथ के लिए रोजाना करीब मेहंदी का करीब 1.5 करोड़ रुपए का कारोबार हो रहा है। वहीं जो ब्राइडल पैकेज पिछली बार 10,000 रुपये का था वह इस बार 12,000 रुपये का है।
100 से 11000 तक का पैकेज
इस बार मेहंदी की लगवाई न्यूनतम 100 रुपये चार्ज की जा रही है। जबकि 12,000 हजार रुपये में ब्राइडल पैकेज की मेहंदी लगाई जा रही है। 100 रुपये में नॉर्मल बूटे वाली मेहंदी लगाई जाती है। जबकि 500 रुपये में दोनों भरे हाथों की मेहंदी, 1000 में आगे भरा और पीछे बेल।
रात 8:27 बजे दिखेगा चांद
पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत बुधवार को रखा जाएगा। इसके लिए बाजारों में सोमवार देर रात तक महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। मेहंदी, ब्यूटी पार्लर्स और जूलरी की दुकानों पर चहल-पहल नजर आई। पंडित सतानंद शर्मा के अनुसार इस बार 19 अक्टूबर को रात 8:27 बजे पर चन्द्र उदय होगा। उस समय मृगशिरा नक्षत्र मनोकामना पूर्ति करने वाला नक्षत्र रहेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |