Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस महीने की 30 तारीख को गांधी नगर और मुम्बई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अहमदाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण सफल रहा। अहमदाबाद में गुजरात वाणिज्य परिसंघ में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि विश्वस्तरीय वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी का नियमित निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू हो जाएगा। केन्द्र ने 15 अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य तय किया है, जो देश के कई प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में इस ट्रेन में स्लीपर कोच भी होंगे। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद और मुम्बई को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। 80 किलोमीटर के रूट पर खंभों का भी निर्माण कर लिया गया है। इससे पहले वैष्णव ने साबरमती रेलवे स्टेशन पर बने मल्टीमॉडल ट्रान्सपोर्ट हब का निरीक्षण किया। रेलवे मंत्री ने आई आई टी गांधी नगर में स्टार्टअप्स और छात्रों के साथ संवाद भी किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |