परीक्षा आ गई लेकिन किताबें नहीं आईं
कोलर रोड पर बने भोज मुक्त विश्वविद्यालय के करीब डेड़ लाख विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट के बादल गहरा गए हैं। भोज विवि के टाइमटेबल के अनुसार उसकी परीक्षाएं 15 मई से शुरू हो जाएंगी, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए कोर्स की किताबें ही नहीं मिली हैं। महज पंद्रह दिन पहले ही भोज विवि ने मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी को सात लाख रुपए की किताबें खरीदने का आॅर्डर दिया है। हालांकि ग्रंथ अकादमी ने किताबों की इमर्जेंसी को देखते हुए अपने दीगर कामों को रोककर आधी किताबों की छपाई पूरी कर ली है और शेष की छपाई 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद भी भोज विवि को इन किताबों को रीजनल सेंटरों तक ले जाने और वहां से किताबों के वितरित करने में कम से कम दस दिनों का समय लग जाएगा। ऐसे में विवि के पास परीक्षाएं स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।