Video

Advertisement


जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे गुलाम कहा कांग्रेस को हमने खून पसीने से बनाया
जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे गुलाम कहा कांग्रेस को हमने खून पसीने से बनाया

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस से अलग होने के बाद जम्मू में रविवार को बड़ी रैली का ऐलान कर दिया है। गुलाम ने बिना किसी कांग्रेस नेता का नाम लिए कहा की उनके नयी पार्टी बनाने से उनमे बौखलाहट है। आज़ाद ने कहा कांग्रेस हमारे कहौं पसीने से बनायीं गयी पार्टी है। यह पार्टी  हमारे खिलाफ गलत अफवाहें फैलाने से नहीं बनी है। हमारे गरीबों, किसानों, नौजवानों, बहू-बेटियां हमारी नस-नस में हैं। उन्होंने यह भी कहा की वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहुंच केवल ट्वीट, SMS और कम्प्यूटर तक है। वो डिबेट में खुश रहें, उन्हें वही नसीब हो। हम बुजुर्गों, किसानों के साथ ठीक हैं। उन्हें उनकी बादशाहत मुबारक। गुलाम नबी आज़ाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके इस्तीफे देने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर सहित चार और नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। और इन नेताओं के अलावा भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। अनुमान लगाया जा रहा है की ये 64 नेता गुलाम की नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कई कांग्रेस नेता तो अब यह तक कहने लगे है की आज़ाद भाजपा में शामिल सो सकते है। और अब कई कांग्रेस नेता उनका खुलकर विरोश कर रहे है। यह तक की आज़ाद के डीएनए तक पर सवाल उठाये जा रहे है। पार्टी के एक नेता कहा था कि आजाद का डीएनए बदलकर मोदी-मय हो गया है। जिसपर आज़ाद ने पलटवार करते हुए कहा की अगर आप दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों से मिलते हैं और उनसे बात करते हैं तो इससे आपका डीएनए नहीं बदल जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन न तो उनके लिए फायदेमंद है न ही भाजपा  के लिए। आपको बता दे की कांग्रेस से अलग होने के बाद आज़ाद की यह पहली रैली है। 

 

Kolar News 4 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.