Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से कर्नाटक और केरल के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं। श्री मोदी आज शाम कोच्चि हवाई अड्डे के पास कालड़ी गांव में आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान श्री आदि शंकर जन्म भूमि क्षेत्रम जाएंगे। बाद में शाम छह बजे के करीब प्रधानमंत्री कोच्चि मैट्रो और भारतीय रेलवे की साढे चार हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी कोच्चि मैट्रो रेल परियोजना के पेट्टा से एस एन जंक्शन के बीच पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। कोच्चि मैट्रो रेल परियोजना देश में सबसे अधिक टिकाऊ मैट्रो परियोजना होगी, जिसमें लगभग 55 प्रतिशत ऊर्जा की जरूरत सौर ऊर्जा से पूरी की जा रही है। प्रधानमंत्री कोच्चि मैट्रो रेल परियोजना के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से इंफो पार्क के बीच 11 किलोमीटर से अधिक लम्बे दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी कुरुप्पंथरा-कोट्टायम-चिंगवनम रेल खंड के नये बने दोहरे रेलमार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस रेलखंड के दोहरीकरण में 750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम और मंगलुरू के बीच के पूरे रेलखंड का दोहरीकरण किया जा चुका है। इससे रेलगाडि़यां तेजी और सुगमता से चल सकेंगी। प्रधानमंत्री केरल के तीन रेलवे स्टेशनों एर्णाकुलम जंक्शन, एर्णाकुलम शहर और कोल्लम के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। ये रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे। इन सुविधाओं में स्काई-वॉक, सौर पैनल, मल-जल निस्तारण संयंत्र, ऊर्जा की बचत करने वाली लाइट, वर्षा जल संरक्षण और आंतरिक परिवहन व्यवस्था शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कल कोच्चि में देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड में जलावतरण करेंगे। आईएनएस विक्रांत का डिजाइन भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है और इसका निर्माण कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है। आईएनएस विक्रांत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और भारतीय नौसेना के इतिहास में अब तक निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है।आईएनएस विक्रांत के नौसेना में शामिल होने के बाद देश के पास अब दो विमानवाहक पोत हो जाएंगे और देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री औपनिवेशिक अतीत से मुक्त और भारत की समृद्ध समुद्री विरासत के अनुरूप नौसेना के नए चिन्ह का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ बजे प्रधानमंत्री मंगलुरू में तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |