Advertisement
गणेश स्थापना के दौरान गुजरात के वड़ोदरा में दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गयी। घटना वडोदरा के मांडवी के पास पानीगेट इलाके की है। जहाँ सोमवार की रात को गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर रहे कुछ लोगों पर पथराव हुआ। जिसके बाद दोनों समुदायों में झड़प हो गयी। इस दौरान दोनों में जमकर पत्थरबाज़ी हुई। इस घटना घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पथराव और भगदड़ देखी जा सकती है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। पुलिस ने बताया पथराव करने वाले आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं। शहर के अन्य इलाकों में तनाव फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।वडोदरा पुलिस में जॉइंट कमिश्नर चिराग कोरड़िया ने बताया, ‘गणपति का जुलूस निकाले जाने के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। फिलहाल यहां स्थिति शांतिपूर्ण है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। मामले की जांच चल रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |