Advertisement
CJI एनवी रमना शुक्रवार को रिटायर हो चुके हैं और उनकी जगह 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस यूयू ललित ने कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने तीन अहम सुधार करने का भी वादा किया है जिनमे अर्जेंट मामलों की मेंशनिंग, मुकदमे की समय से लिस्टिंग के लिए नया सिस्टम बनाने की बात कही गयी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज हैं ललित। हालाँकि जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल महज 74 दिनों का ही होगा और वे इसी साल 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। अपने इस कार्यकाल में जस्टिस ललित, सुप्रीम कोर्ट में लंबित 492 संवैधानिक मामलों को निपटना होगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, 71,411 मामले 26 अगस्त तक लंबित हैं जिनमे नोटबंदी,आर्टिकल 370, CAA, इलेक्टोरल बॉन्ड और सबरीमाला शामिल हैं। क्रिमिनल लॉ विशेषज्ञ जस्टिस यूयू ललित 2014 बार से सुप्रीम कोर्ट के जज बने और बार से CJI बनने वाले वे दूसरे जज रहें हैं। जस्टिस यूयू ललित ने जून 1983 में एक एडवोकेट के रूप में नामांकन किया था और दिसंबर 1985 तक वह बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसके बाद जनवरी 1986 में उन्हें प्रैक्टिस के लिए दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया। जस्टिस ललित 2004 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीनियर एडवोकेट के रूप में चुने गए थे। और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सभी 2G मामलो की सुनवाई करने CBI के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |