Advertisement
देश में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते लगभग सभी राज्यों के बुरे हालात है। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, बिहार और छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते सभी राज्यों के नदी-नाले और डैम उफान पर है। मध्यप्रदेश के छोटे बड़े सभी मिला कर 50 डैम ओवरफ्लो है और राजस्थान के लगभग 200 डैम ओवरफ्लो है। वहीँ यूपी में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बाह रही है जो की बिहार में भी खतरे के निशान के पास है। हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते फ्लैश फ्लड और लैंड स्लाइड की 35 से ज़्यादा खबरें सामने आयी है। जिनमे 22 लोगों ने अपनी जान गँवा दी। और इसके बाद भी इन सभी राज्यों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 36 घंटो में ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। यानि की सिर्फ 36 घंटो में ही राजधानी में 14.18 इंच बारिश दर्ज की गयी है। भोपाल में रविवार की सुबह करीब 8:30 से लेकर सोमवार रात लगभग 9 बजे तक लगातार तेज़ बारिश हुई है। बारिश के दौरान तेज़ हवाएं भी चली जिसके कारण कई जगह के पेड़ उखड़ने की खबरें भी सामने आयी है। तेज़ बारिश और हवा के चलते लोगों को बिजली न होने के कारण भी लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों ने भी अगले 24 घंटे में प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है । भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में लगभग 5 इंच पानी और गिर सकता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |