12 एकड़ में कोलार का विश्रामघाट
कोलार के सनखेड़ी में बनाए जा रहे विश्राम घाट के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। उसके शेड, गार्डन, सभा हॉल बनकर तैयार हो गए हैं। सिर्फ एप्रोच रोड और पुलिया का काम बाकी है। ये काम नगर निगम और सीपीए को करना है। खास बात ये है कि जनभागीदारी करने वालों ने तो अपना काम कर दिया है, लेकिन नगर निगम प्रशासन व सीपीए ने अपना काम नहीं किया है।हालांकि विधायक रामेश्वर शर्मा ने पिछले दिनों निगम व सीपीए के अफसरों को काम में देरी के लिए फटकार लगाई है। जानकारी के मुताबिक सनखेड़ी में करीब 12 एकड़ में ढ़ाई करोड़ की लागत से विश्राम घाट बनाया जा रहा है।इस विश्राम घाट को जनभागीदारी के तहत बनाया जा रहा है। इसके लिए किसी ने जमीन दान की है, तो किसी ने शेष निर्माण कार्य करवाया है। इस विश्राम घाट के बनने के बाद कोलार, चूनाभट्टी, गुलमोहर के लोगों को भदभदा या सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट नहीं जाना होगा।