Advertisement
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के फिर नज़रबंद होने की खबरे सामने आरही है। और यह किसी और नहीं बल्कि खुद महबूबा मुफ़्ती का कहना है। मुफ़्ती ने रविवार को एक ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने कहा है की सरकार ने उन्हें फिरसे नज़रबंद कर दिया है। उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की है जिसमे उनके घर के बहार सीआरपीएफ और उनके मेन गेट पर ताला लटका हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए और ट्वीट करते हुए कहा की जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुझे सुरक्षा का हवाला देकर नजरबंद कर दिया है। और वे लोग खुद घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं। महबूबा ने सरकार पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा की केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। सरकार की निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। और यह सब करके सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसीलिए आज मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ़्ती रविवार के दिन सुनील कुमार भट्ट के परिवार से मिलने जा रही थीं। सुनील कुमार भट्ट 16 अगस्त को आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सुनील और उनके भाई पर हमला किया था, जिसमें सुनील की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल बद्र ने ली थी। महबूबा मुफ़्ती 3 महीनों में यह दूसरी बार नज़रबंद हुई है। इससे पहले उन्हें 3 महीने पहले यानि 13 मई को नज़रबंद किया गया था। और उस वक्त वे टारगेट किलिंग में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों से मिलने बडगाम जा रही थीं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |