Advertisement
हमेशा अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले मिर्ची बाबा को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल रायसेन की एक महिला ने भोपाल में मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मिर्ची बाबा की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को भोपाल पुलिस को सुचना मिली की मिर्ची बाबा ग्वालियर के गिरगांव में भगवत करने पहुंचे है। और वे ग्वालियर के नारायणन होटल में ठहरे हुए है। ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल पुलिस के इनपुट के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस उन तक पहुंच पाती उससे पहले ही बाबा भागने की फ़िराक में थे। लेकिन पुलिस ने एन मौके पर उन्हें धार दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद ग्वालियर पुलिस ने मिर्ची बाबा को भोपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज से 28 दिन पहले मिर्ची बाबा के खिलाफ एक महिला ने धारा 376 के तहत रेप का मामला दर्ज कराया था। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। पीड़ित महिला रायसेन की रहने वाली है। उसका कहना है की उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे। जिसके लिए वह मिर्ची बाबा के संपर्क में आयी थी। बाबा ने कहा की इसके लिए पूजा पाठ करवाया जायेगा। जिससे तुम्हारी समस्या हल हो जाएगी। इलाज के नाम पर महिला को नशीली गोलियां खिलाई गयी जिससे वह बेहोश हो गयी। और फिर बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। और जब महिला ने उसका विरोध किया तो बाबा ने कहा की "बच्चा ऐसे ही होता है"। फिलहाल बाबा पुलिस की गिरफ्त में है। और उनपर धारा 376 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |